आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर पेर्फोशनालिस्ट के नाम से जाने जाते है ।इनकी ज्यादा फिल्मे सुपरहिट ही जाती है,लेकिन दंगल फिल्म ने तो कमाल ही कर दिया,ये फिल्म बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली पहली फिल्म थी,इस फिल्म में किरदारों की एक्टिंग को तो हम भूल ही नहीं सकते,फिल्म में किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग और ताबड़-तोड़ स्क्रिप्ट के चलते ही फिल्म सुपरहिट हुई।इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ज़ायरा वसीम को तो आप अच्छे से जानते ही होंगे,इन्होने दंगल फिल्म में छोटी गीता का किरदार निभाया था।जो दर्शको ने बेहद पसंद किया।जिसके बाद ज़ायरा वसीम को एक अलग ही मुकाम मिला।आज हम आपको जायरा वासिम की कुछ हसीं तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे है,जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जायरा वासिम जम्मू कश्मीर की रहने वाली है
जायरा जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखती है,इनका कहना है इन्हे बचपन से ही फिल्मो में दिलचस्पी रही है।जिसके बाद जब इन्हे दंगल फिल्म का प्रपोजल मिला तो इन्होने पट से हाँ कर दी,जिसके बाद फिल्म सुपरहिट होने की वजह से इन्हे कई फिल्मो के ऑफर मिलने लगे।
फिल्म दंगल में छोटी गीता का किरदार निभाया था ।
जायरा ने फिल्म में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाया था।वैसे तो जायरा की क्यूटनेस पर लाखो दीवाने फ़िदा है।लेकिन आप इस तस्वीर में जायरा को देख कर उनके और भी बड़े फैन होजाएंगे,इस तस्वीर में जायरा कितनी खूबसूरत लग रही है।
बता दे जायरा एक बार फिर से आमिर खान के साथ नजर आने वाली है,वह अपनी अपकमिंग फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की शूटिंग में व्यस्त है,इस फिल्म में वह एक शानदार प्रदर्शन से फिर से लोगो का दिल जीतने आ रही है।
बता दे जायरा का जनम 23 अक्टूबर २००० में श्रीनगर में हुआ था।जिसके मुताबिक वह मात्र 16 की है,और सिर्फ इतनी सी उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया।
जायरा को अपनी पहली फिल्म दंगल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था,और साथ में जायरा ने मोस्ट एंटरटेनिंग चाइल्ड स्टार का अवार्ड भी हासिल किया हुआ है। दंगल फिल्म में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाली क्यूट सी एक्ट्रेस जायरा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर लिए नई फिल्म में नजर आने वाली है,हम आशा करते है इस बार फिर से वह एक बेहतरीन अदाकारा साबित हो ।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर
और ट्विटर पर करे!